19 को प्रदेश में आचार संहिता की तैयारी : अगर फरवरी में चुनाव तो 2 लाख शिक्षक लगेंगे चुनावी ड्यूटी में, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर सीधा असर होगा

Date:

Share post:

रायपुर। प्रदेश में पहली बार 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 20 से 29 जनवरी को होने जा रही है। इसी बीच, मंत्री अरुण साव का दावा है कि 35 दिन में निकाय-पंचायत चुनाव करा लेंगे। आरक्षण प्र​क्रिया पूरी की जा चुकी है। 17 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने समीक्षा बैठक भी बुला ली है।

18 जनवरी को मतदाता अंतिम सूची का प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग कर लेगा। ऐसे में 19 जनवरी या उसके बाद आचार संहिता लग सकती है। अगर ऐसा होता है तो परीक्षा की तैयारी के दौरान करीब 2 लाख शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जाएगा। इन्हें 2-3 दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। मतदान और मतगणना में 3-4 दिन के लिए तैनात किया जाएगा।

अगर 35 दिन में चुनाव कराए जाते हैं, तो 24 फरवरी तक मतदान हो जाएगा। तब 2-3 दिन यानी 22 से 24 फरवरी तक स्कूलों को बंद रखना होगा। कुल 10 दिन तक स्कूल प्रभावित होंगे। यही समय होगा, जब कमजोर बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास चलेगी। ऐसे में इस पर असर आना तय है।

वहीं 5वीं और 8वीं कक्षा को भी इस सत्र में केंद्रीकृत परीक्षा करने का निर्णय सरकार पहले ले चुकी है। 1 मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में इसके आसपास ही इन दोनों परीक्षाओं को आयोजित होना है। लेकिन चुनाव की वजह से शिक्षा विभाग अभी तक इन दोनों कक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं कर पाया है।

चक्रव्यूह में चुनाव – सरकार का दावा और चुनौती

दावा: 19 को चुनावी ऐलान

चुनौती- 20 से 29 जनवरी प्री बोर्ड परीक्षा होगी। 29 के आसपास शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी। अगर ऐसा हुआ तो 29 जनवरी के बाद शिक्षक प्री बोर्ड की कॉपी चेक करेंगे या ट्रेनिंग में जा सकेंगे।

दावा: 35 दिन में चुनाव

चुनौती- पहले दोनों चुनावों में 75 दिन लगते थे। अब सरकार को पहले निकाय और अगले ​ही दिन पंचायत चुनाव कराने होंगे। 30 हजार बूथों पर चुनाव संभव नहीं, क्योंकि संवदेनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं।

दावा: दोनों चुनाव एक साथ

चुनौती- निकाय में महापौर चुनाव सीधे होने जा रहे हैं। पार्टियां सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी। संहिता लगने के बाद उम्मीदवार के नामों की घोषणा होंगी। ऐसे में दोनों में प्रचार का समय महज 10-15 दिन ही मिलेगा।

फैक्ट फाइल

6 हजार और पंचायत में 30 हजार बूथ बनाए जा रहे हैं निकायों में।
5 शिक्षकों की ड्यूटी लगती है एक बूथ पर। साथ ही 10% रिजर्व रहेंगे।
33 हजार निकाय-पंचायत में 1.65 लाख की ड्यूटी लगेगी।

Related articles

कोण्डागांव : कोण्डागांव में 25 जुलाई को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 208 पदों पर होगी भर्ती

कोण्डागांव   जिले के शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार...

जगदलपुर : आज पाट जात्रा पूजा विधान के साथ शुरू होगी विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व

जगदलपुर   बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में कल गुरुवार को हरेली अमावस्या के मौके पर पाट...

धमतरी : विशेष लेख : हरेली तिहारः छत्तीसगढ़ की हरियाली, संस्कृति और सामाजिक एकता का उल्लास

धमतरी   छत्तीसगढ़ की धरती पर जब सावन की पहली अमावस्या दस्तक देती है, तो प्रकृति के हर कोने में...

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्री निखिल कश्यप को दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात

रायपुर   मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित विधायक कॉलोनी में आयोजित शोक सभा में शामिल...
error: Content is protected !!