RSS On Reservation: ‘हिंदू अगर धर्म परिवर्तन करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए’, RSS की दो टूक – rss sarkaryavah dattatreya hosabale on hindu reservation

Date:

Share post:

नई दिल्ली: आरक्षण का लाभ लेने वाले हिंदू अगर धर्म परिवर्तन करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। कंवर्जन रोकने के लिए कानून को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। यह बात आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है। उन्होंने कहा कई राज्यों में घुसपैठ के कारण जनसंख्या असंतुलन की स्थिति बनी है। कंवर्जन के कारण भी जनसंख्या असंतुलन बढ़ा है, इसे दूर करना होगा। विश्व में जनसंख्या असंतुलन के कारण विभाजन की स्थिति आई है। हमें उससे सबक लेना होगा। उधर 11 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में अपना रुख़ साफ करने को कहा है।

‘चीन और जापान जैसी स्थिति हुई तो भी ठीक नहीं होगा’
होसबले ने आगे कहा कि देश में युवाओं और बुजुर्गों का अनुपात भी सही होना चाहिए। चीन और जापान जैसी स्थिति हुई तो भी ठीक नहीं होगा। संघ हर जिले में कम से कम एक गांव का चयन कर उसके विकास में मदद करेगा। रोजगार के लिए शहरों की ओर पलायन रोकना होगा। युवाओं को गांव में ही स्किल्ड बनाकर रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। संघ के कार्यकर्ता इसमें मदद करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच और उद्योग भारत की मदद से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। स्वावलंबी योजना के तहत गांव-गांव में रोजगार के लिए यह अभियान चलाया जाएगा।

धर्म बदलने पर आरक्षण? टेढ़ा है मामला

धर्म परिवर्तन के बाद नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ : विहिप
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ईसाई धर्म अपनाने वाले अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) हिन्दुओं को पहले मिल रहे आरक्षण का लाभ धर्मपरिवर्तन के बाद ना मिले यह सुनिश्चित करने की मांग बुधवार को केन्द्र सरकार से की है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जो लोग धर्मांतरण के बाद ईसाई बन गए हैं, वे अब भी दस्तावेजों में अपने हिंदू नाम और क्रेडेंशियल का उपयोग कर रहे हैं और एससी/एसटी की श्रेणी में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बंद होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विहिप आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर जन जागरूकता अभियान चलाएगी। विहिप के प्रवक्ता ने कहा, ‘केंद्र सरकार को एक योजना बनानी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वेक्षण करना चाहिए कि एससी/एसटी समुदाय के जिन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, उन्हें एससी/एसटी श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ ना मिले।’ विहिप के स्थानीय प्रवक्ता प्रभात शर्मा ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जहां एससी/एसटी समुदाय के लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया लिया है लेकिन दस्तावेजों में नाम और अन्य क्रेडेंशियल नहीं बदले और उसके आधार पर उन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है जो गलत है और इसे रोका जाना चाहिए।

Related articles

बांकीमोंगरा में चक्काजाम टला , रेलवे अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक , दिया लिखित आश्वासन

कोरबा -: जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 1 पुरेना – मढवाढोडा़ मार्ग 15 नंबर...

ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवड़ यात्री शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना

कोरबा/शुभ संकेत: ग्राम सुराकछार बस्ती से कांवरिया यात्री शिवभक्तों का जत्था गृहग्राम से रवाना हुए हैं। जो बिहार...

रायपुर : मुख्यमंत्री ने ग्राम पंड्रापाथ तहसील सन्ना को दी बड़ी सौगात

  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ग्राम पंड्रापाथ, विकास खंड बगीचा, तहसील सन्ना में आरचेरी अकादमी बनाने...

रायपुर : भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार

मुख्यमंत्री श्री साय बोले – भारत-यूके एफटीए से किसानों, बुनकरों और युवाओं के लिए खुलेगा वैश्विक बाज़ार   रायपुर   मुख्यमंत्री श्री...
error: Content is protected !!