सक्ती/शुभ संकेत: दिनांक 21 से 25 अप्रैल तक यूथ गेम्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा खेल स्पर्धा का आयोजन नेपाल में किया गया। छत्तीसगढ़ से भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम सक्ति ने नेपाल की टीम को क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में हराकर स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।

टीम सक्ति से कप्तान के रूप में विवेक, उपकप्तान के रूप में रोहित तथा खिलाड़ियों में राहुल यादव, धनंजय पंकज, दिनेश मांझी, देवेंद्र, पृथ्वीराज, चंद्रप्रकाश, अनुराग, राहुल बरेठ और राहुल नारंगे सम्मिलित थे। सक्ति टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कोच मैनेजर के रूप में लोमस कुमार ने सभी को जीत की बधाई दी। सभी खिलाड़ी एवं उनके परिवार तथा क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है।
