स्कूल प्रिंसिपल ने 80 लड़कियों को शर्ट उतारने के लिए किया मजबूर! शिकायत हुई दर्ज, जांच समिति बनाई गई

Date:

Share post:

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के एक नामी निजी स्कूल में बोर्ड परीक्षा से पहले छात्राओं का स्कूल में आखिरी दिन था. छात्राएं स्कूल के इस आखिरी दिन को अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाना चाहती थीं. लेकिन स्कूल प्रिंसिपल के एक कठोर आदेश ने उनके लिए इस दिन को जिंदगी भर के लिए एक ऐसा बुरा दिन बना दिया, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएं. घटना ऐसी है कि जो भी सुन रहा है प्रिंसिपल को खरी-खोटी सुना रहा है. अभिभावक आग-बबूला हैं. वे प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं.

झारखंड के धनबाद जिले में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगे हैं। प्रिंसिपल साहबी ने 80 से ज्यादा 10वीं की छात्राओं की शर्ट उतरवा दी। पहले तो छात्राओं की जमकर क्लास लगाई फिर शर्टलेस कर छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनाकर घर भेज दिया। जब बच्चियां ब्लेजर में घर पहुंची तो पैरेंट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चों के पैरेंट्स ने इसकी शिकायत जिले के डीसी से की है।
धनबाद जिले में एक निजी स्कूल में 10वीं की छात्राओं ने पेन डे मनाया था। इस दौरान एक दूसरे एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं। मगर स्कूल की प्रिंसिपल को छात्राओं की यह हरकत पसंद नहीं आई। गुस्से में उन्होंने छात्राओं की पहले क्लास लगाई और फिर उनकी शर्ट उतरवा दी। छात्राओं को सिर्फ ब्लेजर पहनाकर घर भेजा गया। बच्चियों के अभिभावकों ने पूरे मामले की शिकायत धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से की है।

पैरेंट्स ने बताया क्या है पूरा मामला?
पैरेंट्स ने बताया कि बच्चियां रोते हुए घर पहुंची। फिर सबने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। प्रिंसिपल की हरकत सुन अभिभावक आग बबूला हो गए और इसकी शिकायत करने सीधी डीसी ऑफिस पहुंच गए। अभिभावकों का कहना था कि इस घटना से उनकी बेटियां मानसिक रूप से बेहद परेशान हुई। उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। ऐसे में प्रिंसिपल के खिलाफ शख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

डीसी से की प्रिंसिपल की शिकायत
वहीं, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पूरे मामले पर बताया कि यह घटना शुक्रवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हुई। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में बताया कि दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देने के बाद एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिखकर ‘पेन डे’ मना रहे हैं। कई छात्राएं भी एक दूसरे की शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रही थीं।

मामले की जांच के लिए समिति गठित
स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले पेन डे जश्न मनाने पर आपत्ति जताई और फिर छात्राओं से अपनी शर्ट उतारने को कहा। हालांकि छात्राओं ने इसके लिए माफी मांगी। मगर प्रिंसपल ने सभी छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर वापस भेज दिया गया। डीसी ने बताया कि कई अभिभावकों ने प्रधानाचार्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!