कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ दिनांक 25 अप्रैल 2025 को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। जो कि 2 मई को सहस्त्रधारा के साथ समापन होगा। जिसमें पण्डित आशुतोष तिवारी जी (एम.ए. संस्कृत खैरागढ़) द्वारा मधुर संगीत से छुरी नगर वासियों को भागवत रसपान करा रहें हैं।

कलश यात्रा में छुरी राजगढ़ी से कुँवर राज्यवर्धन सिंह, प्रभु यादव, मोहित यादव, महेंद्र सिंह, घनश्याम यादव, भोला सिंह, पार्षद गण श्रीवास, श्रीमती नामिता यादव के साथ 300 से अधिक नगरवासी भक्तगण उपस्थित रहे। कथा का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर भी किया जा रहा है।

