The Real Reason Why India And China Had A War In 1962-तिब्‍बत के लिए अंग्रेजों के लालच की देन था 1962 का भारत-चीन युद्ध, जानें कैसे नक्‍शा बनाने वालों ने रखी जंग की नींव

Date:

Share post:

बीजिंग: भारत और चीन के बीच सन् 1962 को हुई जंग के 60 साल पूरे हो चुके हैं।20 अक्‍टूबर 1962 को ही चीन ने भारत पर हमला किया था। कहते हैं कि उस जंग के बीच ही दिवाली का त्‍यौहार पड़ा था। पूरे देश ने दिवाली नहीं मनाई थी और इस तरह से जंग में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। सन् 1960 में तत्‍कालीन चीनी प्रधानमंत्री चाऊ एनलाई भारत के दौरे पर आए थे। इतिहासकारों की मानें तो चीन की तरफ से कई बार भारत को धमकाया गया था। जब भारत इन धमकियों से नहीं घबराया तो 1962 में चीन ने हमला कर दिया। आखिर वह कौन सी वजह थी जिसने चीन को इतना बड़ कदम उठाने पर मजबूर कर दिया था।

इतिहास का हिस्‍सा
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद दरअसल ब्रिटिश काल की उस गलती का हिस्‍सा है जो नक्‍शे को बनाते समय की गई थी। जर्नी टू द वेस्‍ट इस किताब में 16वीं सदी के चीनी साधु जुआनजांग की भारत यात्रा के बारे में लिखा है। वह भारत में बौद्ध सूत्रों की जानकारी हासिल करने के लिए आये थे। किंग वंश के पांचवें सम्राट कियानलोंग ने आगे चलकर इसका खास संस्‍करण तैयार किया। इसमें उन्‍होंने बहुत ही अजीब शब्‍दों के साथ एक विचित्र दुनिया के बारे में एक मानचित्र के जरिए बताया था। इस मानचित्र में भारत को कुएन लुन रेंज के दक्षिण में कहीं स्थित दिखाया गया था। हिमालय में कहीं एक लाइन बनाई थी और किसी को नहीं मालूम था कि यह कहां से शुरू होती और कहां खत्‍म होती है।

तिब्‍बत पर कब्‍जे का लालच
भारत पर जब अंग्रेजों का शासन शुरू हुआ तो यह मामला और पेचीदा हो गया। ईस्‍ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जिन्हें गर्वनर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्‍स ने भेजा था, उन्‍होंने 18वीं सदी में तिब्‍बत में एक अजीब सी खोज शुरू कर दी थी। उस समय चीन से आने वाले सामानों की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा था। ब्रिटिश अधिकारी इससे परेशान हो गए थे।

इतिहासकारों की मानें तो तो प्रतिबंधित व्‍यापार के चलते ब्रिटिश अधिकारियों के लिए कई मुश्किलें पैदा हो गई थीं। ऐसे में तिब्‍बत को एक वैकल्पिक रास्‍ते के तौर पर देखा गया। ल्‍हासा के मैदानी इलाकों को जोड़ने वाले व्यापार की बड़ी-बड़ी श्रृंखलाएं थीं जो व्यापारियों और बौद्ध भिक्षुओं के साथ ही डाकुओं के लिए भी लंबे समय तक फायदे का सौदा बनी हुई थीं। ईस्ट इंडिया कंपनी यहां पर अपना नियंत्रण चाहती थी।

तिब्‍बत पर जादू फेल
हेस्टिंग्‍स को ल्‍हासा में दाखिल होने की मंजूरी नहीं मिली थी। लेकिन युवा अधिकारी जॉर्ज बोग्‍ले ने सन् 1774 में एक दूतावास के जरिए राजनयिक संबंधों की स्‍थापना में सफलता हासिल कर ली थी। सन् 1783 में एक और ईस्‍ट इंडिया अधिकारी यहां पर पहुंचा था। उसके पास कई तरह के आकर्षक गिफ्ट्स थे। मगर अंग्रेजों की चाल ज्‍यादा काम नहीं आई और तिब्‍बत पर उनका कोई प्रभाव नहीं हो सका। 14वीं सदी तक तिब्‍बत का चीन और मध्‍य एशिया के साथ काफी जटिल रिश्‍ते थे।

भारतीय जासूस गए तिब्‍बत
अंग्रेजों ने इसके बाद भारतीय जासूस शरतचंद्र दास को दिसंबर 1878 में तिब्‍बत भेजा था। दास ने जो कुछ भी देखा वह काफी परेशान करने वाला था। तिब्‍बत की स्थानीय अर्थव्यवस्था बिखरती जा रही थी। यहां पर अधिकारी चांदी और खराब सिक्कों के बीच अंतर मिटोन की कोशिशों में लगे थे। अथॉरिटीज अपनी ताकत का गलत प्रयोग कर रही थीं। स्थानीय अपराधियों को चेन में बांधा जाता, उनकी आंखें निकाल ली जाती और जंजीरों में जकड़े हुए ही वो भोजन के लिए भीख मांगते थे।

निर्दयी किंग राजवंश
सन् 1881 के अंत में, दास, ब्रिटिश ऑफिसर कोलमैन मैकाले के साथ तिब्बत लौट आए। एक और ब्रिटिश अधिकारी लॉरेंस वाडेल ने सन् 1905 में कहा था कि अगर यह पता लग गया कि दास एक जासूस थे तो फिर इसके नतीजे काफी भयानक होंगे। तिब्बत के लोग जिन्होंने दास की मदद की थी, उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई। इनके नौकरों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया। उनके हाथ और पैर काट दिए गए, और उनकी आंखें फोड़ दी गईं। ब्रिटेन को पता लग चुका था कि किंग राजवंश कितना ताकतवर है और तिब्‍बत में अंग्रेजों का कोई मददगार नहीं है।

युद्ध की भविष्‍यवाणी
सन् 1904 में वुड-ड्रैगन वर्ष के लिए तिब्बती धार्मिक कैलेंडर की तरफ से चेतावनी दी गई, ‘लुटेरों, झगड़ों और लड़ाई का एक महान युग आने वाला है।’ यहां के जोखांग मंदिर में पीतल के ड्रैगन के सिर से पानी की बूंदों के टपकने को गंभीर संकेत के तौर पर देखा गया, बावजूद इसके कि ल्हासा में बारिश नहीं हो रही थी। एक पुरोहित ने युद्ध की भविष्यवाणी कर डाली। एंडवेचरर फ्रांसिस यंगहसबैंड की अगुवाई में ब्रिटिश सैनिकों ने उस साल ल्‍हासा पर कब्जा कर लिया। गोलियों से बचने के लिए तिब्‍बती सैनिकों ने जादुई ताबीज बांधे हुए थे लेकिन इन्‍हें भी मार दिया गया था।

ल्‍हासा पर कब्‍जा
दलाई लामा के साथ हुई संधि की वजह से अंग्रेजों ने ल्‍हासा में सैन्‍य मौजूदगी का अधिकार हासिल कर लिया था। सन् 1910 की गर्मियों से, चीन ने खुद को फिर से स्थापित करना शुरू कर दिया। तिब्बत के खान क्षेत्र में विद्रोह की धमकियों के बाद भी किंग ने अपने सैनिकों को ल्हासा पर कब्जा करने का आदेश दिया। किंग सेना के सैनिकों ने रीमा शहर पर कब्जा कर लिया, और ग्रामीणों को असम के मैदानी इलाकों में एक व्यापक नई सड़क बनाने का आदेश दिया। सियांग नदी के उत्तर में कोंगपो के जंगलों में सैनिकों को देखा गया।

चीन-भारत की वार्ता
सन् 1947 में जब भारत को आजादी मिली तो चीन के साथ सीमाओं को लेकर कोई स्‍पष्‍ट जवाब नहीं मिला। जो पहला आधिकारिक नक्‍शा जारी किया गया उसमें सिर्फ लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को ही बॉर्डर के तौर पर दिखाया गया। इसमें ‘सीमा परिभाषित’ नहीं है, इस शब्‍द को प्रयोग किया गया था। सन् 1911 में ल्‍हासा में जो संघर्ष हुआ उसके बाद चीन और भारत के बीच शिमला समझौते पर वार्ता हुई। इसमें तिब्‍बत और भारत के बीच बॉर्डर को खत्‍म करने का जिक्र हुआ। चीन, वार्ता से उठकर चला गया था लेकिन दलाई लामा ने इस वार्ता को आगे बढ़ाया। उस समय उन्‍हें ब्रिटेन तिब्‍बत की आजादी के गारंटर के तौर पर नजर आ रहा था।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!