Uk Home Secretory Suella Braverman Resing Reason Against Liz Truss Government- ब्रिटेन में एक ही हफ्ते में दो मंत्रियों का का विकेट गिरा संकट में आई लिज ट्रस की सरकार गृह मंत्री ने अपने इस्तीफे में सुनाया सुएला ब्रेवरमैन का इस्तीफा भारत

Date:

Share post:

लंदन: ब्रिटेन में जिस धूम-धाम से लिज़ ट्रस सत्ता में आईं, उस धूम-धाम से उनकी सरकार चल नहीं रही है। लिज़ ट्रस सरकार के लिए लगातार संकट बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते में उनकी कैबिनेट से दूसरा विकेट गिरा है। सुएला ब्रेवरमैन ने गृह मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए लिज ट्रस पर तीखा हमला बोला है। सुएला के इस्तीफे से पहले ये भी कहा जा रहा था कि चीफ व्हिप वेंडी मॉर्टन और उनके डिप्टी क्रेग व्हिटेकर ने सरकार छोड़ दी है। हालांकि घंटों की उलझन के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि वह अपने पोस्ट पर बने हैं।

सुएला पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासियों से जुड़े सरकारी दस्तावेज को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक साथी सांसद को भेज दिया था। ब्रेवरमैन ने घोषणा की है कि वह अपने व्यक्तिगत ईमेल के दुरुपयोग के कारण पद छोड़ रही हैं। हालांकि कुछ सांसदों का मानना है कि लिज ट्रस के नए वित्त मंत्री जेरमी हंट के दबाव के कारण उन्हें हटाया गया है। इससे पहले वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को भी बर्खास्त कर दिया गया था। सुएला की बात करें तो हाल ही में उन्होंने भारतीयों के खिलाफ बयान दिया था, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई थीं।
Chinese Consulate Protest: प्रदर्शनकारी को पीटा, दूतावास में घसीटा और बाल नोचे… ब्रिटेन में चीन के ‘राजदूत’ ने तो हद पार कर दी
इस्तीफे के जरिए लिज ट्रस पर निशाना
सुएला ने लिखा, ‘हम ये दिखाते हैं कि हमने गलतियां नहीं की है, जैसे हमारी गलतियों को कोई देख नहीं सकता और ये सोचते हैं कि चीजें जादुई तरीके से अपने आप सही हो जाएंगी, यह एक सीरियस पॉलिटिक्स नहीं है। मैंने एक गलती की है और जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देती हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सभी को पता है कि हम एक कठिन समय से गुजर रहे हैं। मुझे इस सरकार को लेकर चिंता है, हमने अपने मतदाताओं से किए वादे तोड़े हैं।’ ट्रस ने उनके इस्तीफे पर एक सरकारी जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आपका इस्तीफा स्वीकार करती हूं और आपके निर्णय का सम्मान करती हूं।’
Inside Buckingham Palace: किंग चार्ल्स को पसंद नहीं दुनिया का सबसे महंगा घर, 3,400 करोड़ खर्च कर होगी बकिंघम पैलेस की मरम्मत
प्रधानमंत्री का मांगा जा रहा इस्तीफा
सुएला गुट के सांसद उनके इस्तीफे से ज्यादा इस बात से नाराज हैं कि उनकी जगह कैबिनेट में किसे जगह दी जा रही है। प्रधानमंत्री दौड़ में ऋषि सुनक के समर्थक और पूर्व परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ब्रिटेन के नए गृह मंत्री होंगे। कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ सदस्य चार्ल्स वॉकर ने बुधवार को कहा कि वह सुएला के इस्तीफे से खुश हैं। चार्ल्स ने कहा कि उन्हें लगता है सुएला अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहीं थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री भी अपना काम सही से नहीं कर पा रही हैं और उन्हें भी जल्द अपना इस्तीफा देना होगा, मुझे इससे जरा भी दुख नहीं होगा।’

1834 के बाद सबसे छोटा कार्यकाल
सुएला 43 दिनों के लिए ब्रिटेन की गृह मंत्री रही हैं। 43 दिनों के कार्यकाल के साथ ब्रेवरमैन ड्यूक ऑफ वेलिंगटन के बाद सबसे छोटे कार्यकाल वाली गृह मंत्री हैं। नवंबर से दिसंबर तक एक महीने के लिए 1834 में ड्यूक ऑफ वेलिंगटन ब्रिटेन के गृहमंत्री थे। 20वीं और 21वीं सदी के इतिहास की बात करें को सुएला सबसे छोटे कार्यकाल वाली गृहमंत्री हैं। ब्रेवरमैन ने हाल ही में प्रवासी भारतीयों को लेकर टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि उनकी इस टिप्पणी का असर ब्रिटन-भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हुआ है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!