शुभ संकेत/बिलासपुर:-अभी अभी एक बड़ी खबर बिलासपुर रेलवे स्टेशन से आ रही है जहाँ प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी कोरबा जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की AC कोच M1 में आग लग गयी है ।
आग लगने पर स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया मिली जानकारी के अनुसार आग को बुझा लिया गया है स्टेशन में अचानक हुआ लाइट बन्द जिसके बाद कोच से निकला धुंआ दिखा।
आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है विस्तृत जानकारी के प्रतीक्षा है