कोरबा/शुभ संकेत: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शास. इ. वि. स्ना. महाविद्यालय कोरबा की स्वयं सेविका ऋचा स्वर्णकार द्वारा आयोजित किया गया प्लास्टिक नहीं प्रकृति कार्यक्रम का आयोजन। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अजय कुमार पटेल के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत प्रकृति में फैले प्लास्टिक को एकत्र किया गया। स्थानीय स्वयं सेवकों के साथ मिला कर कार्य किया गया स्वयं सेविका ने बताया स्वस्थ, स्वच्छ पर्यावरण के लिए सही चयन करें जिसके तहत-
1. प्लास्टिक सामग्री को रि-साइकल और पुनः उपयोग करें।
2. एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से बचें, बायो-डिग्रेडेबल सामग्री चुने।
3. प्लास्टिक बैग के जगह जूट या कपड़े के बैग का उपयोग करें।
4. प्लास्टिक प्रदूषण और इसके दुष्प्रभाव के बारे में दोस्तों, परिवार और समाज को जागरूक करने की सलाह दी।
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया साथ ही प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की जानकारी दी। प्लास्टिक अमर हैं कभी नहीं सड़ते या गलते और इसके उपयोग से बिमारियाँ भी होती हैं इसका सही से निपटान करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में भूपेंद्र, तनमय, सुमन, अंशु, अनुसुइया, जीवन, देव, मोनिका, राम, सोनी, अस्मिता, राज छोटे बच्चे, स्कूल के स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।



