कोरबा/शुभ संकेत: कोरबा जिले के कोरकोमा में आयोजित हुए चुनाव में मतदाताओं का जोश देखने लायक था। चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सही प्रत्याशी के चुनाव में अपना बहुमूल्य योगदान दिए। मतदान करने के बाद सभी ने अपनी खुशी जताई, वोट डालकर लिया सेल्फी। मतदान की इसी कड़ी में भूषण प्रसाद स्वर्णकार, पार्वती देवी, रेवती यादव, उजाला यादव व राहुल ने मतदान करने की खुशी जतायी।
