अनूपपुर जिले में उद्योग हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध-कलेक्टर
अनूपपुर जिले में उद्योग विकास विषयक विशेष रैंप कार्यशाला का हुआ आयोजन
रैंप कार्यशाला में जिले में उद्योग विकास को लेकर हुई सार्थक एवं विस्तृत चर्चा
अनूपपुर 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि अनूपपुर जिले में प्रकृति का दिया हुआ वरदान है। यहां समृद्ध खनिज, नदी, पर्वत, पत्थर इत्यादि उपलब्ध है। यहां उद्योग स्थापना के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं और साधन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उद्योगपतियों को आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे अनूपपुर जिले में उद्योग स्थापित कर नया कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उद्योग अत्यंत आवश्यक हैं। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित अनूपपुर जिले में उद्योग विकास विषयक रैंप कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर श्री पंचोली ने कहा कि अनूपपुर जिले में सड़क, पानी, बिजली, रेलमार्ग और परिवहन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सभी संसाधनों के कारण उद्योगपतियों को अपना उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कलेक्टर ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मध्यप्रदेश के अन्य प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र जैसे उज्जैन, इंदौर, दतिया आदि का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि इन जिलों में संचालित उद्योग, स्टार्टअप और औद्योगिक गतिविधियों का अध्ययन कर वहां की सफल कार्यप्रणालियों से जानकारी प्राप्त की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्राप्त अनुभव और जानकारियों का उपयोग अनूपपुर जिले में उद्योग स्थापना को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय उद्योगपतियों की सहायता के लिए किया जाए।
कार्यशाला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री डी. के. मर्सकोले ने बताया कि मध्यप्रदेश एमएसएमई को औद्योगिक भूमि आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2025 के अंतर्गत एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। इस प्रक्रिया के माध्यम से उद्योगपति सरल और पारदर्शी प्रणाली के तहत शासकीय भूमि अथवा भवन प्राप्त कर अपने उद्योग स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में आयुर्वेद, पर्यटन, गोंड़ी पेंटिंग, बीजापुरी आर्ट, ग्रेनाइट सहित अनेक प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाने की संभावनाएं हैं। साथ ही, उद्योगपति अपने स्वयं के नवाचार और विचारों के अनुरूप भी उद्योग स्थापित कर सकते हैं।
कार्यशाला में सहायक प्रबंधक उद्योग प्रियंका सोनी ने औद्योगिक भूमि एवं भवन आवंटन की प्रक्रियाओं तथा उनसे संबंधित विभिन्न शुल्कों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी उद्योगपतियों से आव्हान किया कि वे आगे आकर अनूपपुर में अपने उद्योग स्थापित करें और जिले के आर्थिक विकास में सहभागिता निभाएं। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा शासन के नीतियों एवं उद्योग स्थापित करने हेतु योजनाओं के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी।
कार्यशाला में जिले के उद्योगपतियों ने भी अपने-अपने उद्योग स्थापित करने से संबंधित नीतियों, विचारों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। इस दौरान उद्योग स्थापना की संभावनाओं, आवश्यक संसाधनों तथा प्रशासनिक सहयोग के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर ने उद्योगपतियों को आशय पत्र एवं आवंटन आदेश किया प्रदान
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उद्योगपतियों को आशय पत्र एवं आवंटन आदेश प्रदान किया। कलेक्टर ने कोतमा क्षेत्र में श्री मनोज कुमार गोयनका को घरेलू प्लास्टिक आयटम परियोजना हेतु आवंटन आदेश, वहीं उमरिया क्षेत्र में श्री घनश्याम दास गुप्ता को ऑक्सीजन प्लांट और ट्रांसफार्मर निर्माण परियोजना के लिए आशय पत्र प्रदान किया।
कार्यशाला में सहायक प्रबंधक श्री लोकेश नेताम, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उद्योग कार्यालय के श्री निहाल धुर्वे, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री रोहित गुप्ता सहित जिले के उद्योगपति उपस्थित थे।
अनूपपुर 31 अक्टूबर 2025/ मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार तथा मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस राज्य के समृद्ध इतिहास और संस्कृति की याद दिलाता है।
अनूपपुर 31 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने जिलेवासियों को 1 नवम्बर मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी है। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले की जनता को जिले तथा प्रदेश के विकास में अपना सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाने का अवसर हमें गर्व और गौरव का अनुभव कराता है।
अनूपपुर 31 अक्टूबर 2025/ श्रीरामचन्द्र पथ गमन न्यास मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से अनूपपुर जिले में अमरकंटक के रामघाट में 1 नवम्बर 2025 को सायं 6 बजे से देव प्रबोधनी एकादशी के उपलक्ष्य में दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संस्कृति सलिला मां नर्मदा का पुण्य तट 51 हजार दीपों से जगमग होगा और मां नर्मदा की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर जबलपुर के श्री मनीष अग्रवाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुतियां दी जायेगी। श्रीरामचन्द्र पथ गमन न्यास मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों, श्रृद्धालुओं तथा पर्यटकों से सहभागिता करने की अपील की गई है।
अनूपपुर जनपद के पकरिया,छुल्हा, सडड़ी, मुडधोवा, राजाकछार के विकास कार्यों का जिपं सीईओ ने लिया जायजा
बदरा एवं कदमटोला कलस्टर के विकास कार्यों की समीक्षा कर जिपं सीईओ ने दिए निर्देश
अनूपपुर 31 अक्टूबर 2025/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पकरिया,छुल्हा, सडडी, मुडधोवा, राजाकछार में ग्रामीण विकास के सामुदायिक एवं व्यक्तिगत हितग्राही श्रेणी के कार्यों का मौका भ्रमण कर जायजा लिया।
सघन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नवीन तालाब निर्माण, गौशाला निर्माण, पीएम आवास, जनमन आवास, एक बगिया मां के नाम के तहत वृक्षारोपण, आरसीसी पुलिया निर्माण, चबूतरा निर्माण, केटल शेड निर्माण, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, आजीविका मिशन के सिलाई सेंटर बदर स्थित फलोद्यान नर्सरी का निरीक्षण किया।
कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सर्व संबंधितो को निर्माण कार्य समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें तथा जनउपयोगी संरचना का समय पर निर्माण हो जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
जनपद पंचायत अनूपपुर (बदरा) के सभागार में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अर्चना कुमारी ने ग्रामीण सेक्टर बदरा एवं कदमटोला अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायतो के मनरेगा, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर सम्बन्धितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खेत तालाब तथा अपूर्ण कार्यों के पूर्णता व अधिक से अधिक श्रमिक नियोजन के निर्देश दिए।


