जैतहारी पाटन ठाकुर देव के प्राण आंगन में नवदुर्गा माता की आसींम कृपा से दिनांक 29 9 2025 को जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन नवदुर्गा समिति पाटन की युवाओं ने हर्ष उल्लास के साथ गायक रूपराम प्रजापति गायिका हीरा रानी के साथमैनेजर ज्ञानू सूर्य सीजी सॉन्ग के साथ सरस्वती गायिका पैड मास्टर गजाधर बैंजो मास्टर चेतन तमिल मास्टर ज्ञानू सूर्य मास्टर कुंदन केकार्यक्रमों मेंसभी कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदे लाल सिंह जी मार्को कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त की नवदुर्गा युवा समिति पाटन धर्म चौधरी राजू राठौड़ प्रीतम राठौड़ गंगा दिन राठौर हीरालाल राठौर गोटिया चैन सिंह नंदलाल रेवा बेचू अगरिया शिवदयाल महेश राठौर जमुना राठौर कोदू राठौर शिव कुमार राठौर नत्थू लाल राठौर संपादकीय सलाहकार शुभ संकेत
भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे


