
दिनांक 06/09/2025 को गणेश विसर्जन के दिन कोतमा के आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी मनीष सोनी से शराब पीने के लिए अबैध पैसों कि मांग की ।फरियादी के मना करने पर अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी ने फरियादी के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पंहुचाई थी।फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतमा मे आरोपी अभिषेक उर्फ भोलू के खिलाफ आपराध कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी कि पता तलास की जा रही थी ।आरोपी घटना कारित कर लगातार फरार चल रहा था जिसे कोतमा थाना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22/10/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालयलय पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी पर थाना कोतमा मे लुट, मारपीट के अलग अलग धाराओं कई आपराध पंजीबध्द है । आरोपी को गुंडा लिस्ट में लाने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।
कार्यवाही मे मुख्य भुमिका -: थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ला ,प्र.आर. दिनेश राठौर, प्र.आर.रामखेलावन यादव, आर. महेश साहू,आर. संजय सिंह
कोतमा पुलिस द्वारा फरार आदतन आपराधी अभिषेक उर्फ भोलु सोनी को किया गया गिरफ्तार
Date:


