कोदो-कुटकी के लिए पंजीयन अब 31 अक्टूबर तक
अनुपपुर 27 अक्टूबर 2025/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्रीमती निशा सिन्हा ने बताया कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत श्री अन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 16 जिलों जबलपुर, कटनी, मण्डला, डिण्डोरी, छिंदवाडा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मैहर, सतना, मऊगंज, बालाघाट एवं सिवनी में कोदो एवं कुटकी उपार्जन किया जाना है। जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2025 में ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया था। जिलो में पर्याप्त मात्रा में पंजीयन नहीं होने के कारण कृषक हित के दृष्टिगत कोदो एवं कुटकी उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि अब 31 अक्टूबर 2025 तक बढा दी गई है।जिले में अब तक 117 किसानों ने कराया पंजीयन
जिले में बनाए गए 10 पंजीयन केन्द्रों में किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। अब तक 117 किसानों ने पंजीयन कराया है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने जिले के शेष कृषकों से अपील की है कि वे समय-सीमा के भीतर नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन अवश्य कराएं, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके।


