कोरबा:- जिले के उरगा थाना के समीप बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में भिलाई खुर्द निवासी रामाधार मलार की धर्मपत्नी ज्योति मलार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उरगा थाना पुलिस के अनुसार पति-पत्नी स्कूटी में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने बमनीहडीह जा रहे थे। उरगा के समीप ट्रेलर की चपेट में यह दंपत्ति आ गए। तिरालिस वर्षीय ज्योति मलार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रामाधार की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है।