शुभ संकेत/बाकी मोगरा:-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म का शिकार बनाया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना बाकी मोंगरा थाना क्षेत्र के एसईसीएल गजरा कॉलोनी में हुई। 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बॉयफ्रेंड, 21 वर्षीय तरुण श्रीवास, उसे फोन और मैसेज कर बुलाया। इसके बाद वह उसे गाड़ी में बैठाकर गजरा कॉलोनी ले गया। वहां शराब पीने के बाद तरुण ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद तरुण के चार अन्य दोस्त भी मौके पर पहुंच गए, जिनमें 112 का चालक भुवन साहू भी शामिल था। अन्य दो आरोपी गणपत दास और दो नकाबपोश थे। आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह युवती वहां से बच निकली और आपबीती सुनाते हुए पुलिस से शिकायत की।
पुलिस के अनुसार, युवती एक बर्तन दुकान में काम करती है और वहीं उसकी दोस्ती तरुण श्रीवास से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि 8 और 9 तारीख की दरमियानी रात युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में तरुण श्रीवास और भुवन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


