चक्रवात ‘मोंथा’ का असर जारी: छत्तीसगढ़ में बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़:-चक्रवात “मोंथा” का असर अब भी छत्तीसगढ़ के मौसम पर देखने को मिल रहा है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर इसका अवशेष अब निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में सक्रिय है, जिससे कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए चेतावनी जारी की है।

चक्रवात “मोंथा” का अवशेष इस समय पूर्वी विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है। इसके साथ ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर ऊँचाई तक चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है।यह सिस्टम उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर जाने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार,31 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। वर्षा का केंद्र फिलहाल मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा, जबकि 1 नवंबर को बारिश का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर खिसक जाएगा। इसके बाद, 31 अक्टूबर से बारिश में कमी आने की संभावना है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि
प्रदेश के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों में न जाएँ और पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लें।

राजधानी रायपुर और बिलासपुर में 31 अक्टूबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा, और हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान लगभग 29 डिग्री अधिकतम और 23 डिग्री न्यूनतम रहेगा।

“मोंथा” का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है,
लेकिन छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अब भी बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!