चिल्हारी गांव में मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में पलटी बस,छ: महिलाएं घायल

Date:

Share post:

 

 

अनूपपुर/नत्थू लाल राठौर सम्पादकीय सलाहकार /चचाई थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में शनिवार के सुबह एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलट गई बस में सवार छ: महिलाओं को चोट आने पर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल अनूपपुर ला कर उपचार कराते हुए भर्ती किया गया सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुढार से पटना,धिरौल,चिल्हारी होकर अनूपपुर आने वाली बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0499 शनिवार की दो सुबह 10,30 बजे के लगभग चिल्हारी गांव में पीडीएस गोदाम के पास अचानक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक लगाने पर बस पलट गई बस में सवार 6 महिलाएं जिसमें रामरति पति रामप्यारे कोल 60 वर्ष निवासी कोयलारीटोला/परसवार,80 वर्षीया जनकी यादव पति स्व,दद्दी यादव निवासी अरझुली/बुढार,भरनी पति रामखेलावन कोल 60 वर्ष निवासी चिल्हारी,गणेशिया पति नानदाऊ कोल 50 वर्ष निवासी सांगवाटोला/पटना19 वर्षीय कुमारी श्रेया पिता शिवकुमार प्रजापति निवासी धनगवां पूर्वी/जैतहरी एवं इतवरिया पति जमुना प्रजापति 50 वर्ष निवासी बुढानपुर थाना कोतमा को चोट लगने पर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कई 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का उपचार कर भर्ती करते हुए उपचार जारी रखा है, सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा घायलों से पूछताछ कर कार्यवाई की जा रही है।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!