
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान द्वारा गुमसुदाओं की पता तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगनाथ मरकाम, श्रीमान एसडीओ (पी.) महोदय श्री सुमित केरकट्टा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी महोदय निरीक्षक श्री अमर वर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही ।
दिनाँक 22/07/2025 को थाना जैतहरी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बालिका के अचानकं घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट की गयी थी जिस पर थाना जैतहरी में अपराध क्रं. 277/23 धारा 363 भादवि. का पंजीध्द किया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा गुमसुदाओं की पता तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी वेंकनटगर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा अपहर्ता की पता तलाश की जा रही थी जो पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपहर्ता की पता तलाश की गई जो अपहर्ता को ग्राम जरियारी थाना जैतहरी से दिनाँक 29/11/2025 को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यावाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमरलाल यादव, म.आर.343 मंजू भट्ट एवं आर.288 विजय टाटू का विशेष योगदान रहा।


