छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून: बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

Date:

Share post:

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है। वहीं 23 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की मुख्य द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अब उत्तर पश्चिम राजस्थान से होते हुए फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा, कोंटई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। एक अन्य द्रोणिका बिहार के मध्य भाग से झारखंड होते हुए ओडिशा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 20 जुलाई के लिए प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का अलर्ट: आगामी 23 जुलाई से दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधि में तेज़ी आ सकती है। अगले 5 दिनों तक कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है।

दो दिन बाद यानी 22 जुलाई से पूरे प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी हो सकती है। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर मेघगर्जन और भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।सावधानी जरूरी है, खासकर उन जिलों में जहां भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। हमारी आपसे अपील है कि मौसम की जानकारी पर नज़र रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Related articles

नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा हुए शिव मंदिर प्रांगण भोग प्रसाद वितरण में शामिल

बांकीमोंगरा -:  सावन में दुसरे सावन सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी...

रायपुर : केवल रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, निचले स्तर पर जाकर योजनाओें का क्रियान्वयन देखें-श्री डेका

प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की राज्यपाल ने रायपुर राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजभवन में प्रधानमंत्री...

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बिल्हा में नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का किया लोकार्पण

शुभ संकेत/बिलासपुर ;-छत्तीसगढ़ में न्यायिक अधोसंरचना में वृद्धि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए एवं आमजन के...

छत्तीसगढ़ के छेवधरा में बाढ़ से तबाही: तीन स्थानों पर पुल और स्टॉप डेम बहा, ग्रामीण बेहाल

📍 स्थान: ग्राम पंचायत बरबसपुर, आश्रित ग्राम छेवधरा 🗓️ तारीख: 20 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर के अधीन...
error: Content is protected !!