जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज हुई आयोजित

Date:

Share post:

अनूपपुर 26 नवम्बर 2025/ डाइट भवन अनूपपुर में मंगलवार को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में भाग लेने के लिए जिले के 67 विद्यालयों ने पंजीयन करवाया था, जिसमें से 61 विद्यालयों ने क्विज में भाग लिया। क्विज में प्रत्येक विद्यालय से तीन-तीन विद्यार्थी सम्मिलित हुए। क्विज में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लपटा ने प्रथम स्थान, आर.सी. इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल चचाई ने द्वितीय स्थान एवं बाल भारती स्कूल अनूपपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को जैव विविधता एवं पर्यावरण का महत्व एवं विभाग से संबंधित अन्य जानकारियां दी गई। साथ ही विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। क्विज में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में एसडीओ वन विभाग श्री लाल सुधाकर सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी अनूपपुर श्री स्वर्ण गौरव सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी श्री विवेक मिश्रा, रमसा के जिला परियोजना समन्वयक श्री देवेश सिंह बघेल, श्री शिवदत्त पांडे, वन्य जीव संरक्षक श्री शशिधर अग्रवाल, विद्यालयों के शिक्षक एवं वन विभाग का अमला मौजूद रहा।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!