सक्ती। जिला सक्ती में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है। ग्राम भुतहा निवासी कुमार साहू, पिता श्री मनीराम साहू ने कलेक्टर सक्ती को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि तहसील डभरा के तहसीलदार संजय मिंज ने नामांतरण (खसरा नंबर 846/1, रकबा 59 डीसमील भूमि) कराने के एवज में उनसे ₹50,000/- रिश्वत की मांग की।
आवेदक ने बताया कि उन्होंने उक्त भूमि श्री राधेश्याम यादव (निवासी डभरा) से दिनांक 19 जुलाई 2021 को खरीदी थी। नामांतरण आवेदन प्रस्तुत करने के बाद तहसीलदार ने उनसे मोटी रकम की मांग की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 30 जून 2025 को ₹20,000/- नगद तहसीलदार को दे दिए, शेष राशि नामांतरण के बाद देने की बात कही थी। इसके बावजूद आज तक उनका नामांतरण नहीं किया गया है।
कुमार साहू ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि तहसीलदार संजय मिंज के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाए तथा उनकी खरीदी गई भूमि का नामांतरण निष्पक्ष व शीघ्र कराया जाए।
शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक सक्ती को भी भेजी गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर भ्रष्टाचार प्रकरण में क्या कदम उठाता है।


