निगौरा से गोधन पहच मार्ग के बीच टीपन नदी में पुलिया का निर्माण संजय सिंह ठेकेदार शहडोल के द्वारा पुलिया का निर्माण किया गया था जो पी आई यू सेतू निरमाण विभाग से संबंधित है और 5 साल पूरा होने जा रहा है पुलिया के किनारे सीमेंटेड दीवाल बनाया गया था जो पानी के कटाव में टूट गया है और जिसे मिट्टी फीलिंग करके टूटा हुआ दीवाल को मिट्टी से दवा दिया गया है भविष्य मे पानी के भराव से पुलिया भी टूटने का संभावना है ठेकेदार अपना बील भजाकर फरार हो जाएगा इसलिए उक्त तीपन नदी मे दीवाल बनाया गया था
जो टुट गया है उसे तत्कलक कंक्रीट दिवाल बनाने की जरूरत है


