
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया । जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में थाना बिजुरी पुलिस द्वारा पिछले २४ घंटे में दीपावली कानून व्यवस्था ड्यूटी के साथ अवैध गतिविधियों रेड कार्यवाही कर 05 प्रकरण पंजीबध कर 12 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई की गई है ।
जिसका घटना विवरण इस प्रकार है – 01. दिनांक 20/10/2025 को दौरान गश्त मुखबिर सूचना पर मैनटाला केवई नदी घाट से महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर क्र.CG10U8255 का चालक अमित उर्फ कान्हा श्रीवास्तव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम डोगरिया कला का ट्राली मे रेत खनिज लोड कर रहा था जिसे मौके पर जाकर वैध कागजात एवं रेत से संबंधित टीपी मांगे गए जो कोई कागजात एवं टीपी नही होना बताया जिससे उक्त ट्रेक्टर मय रेत भरी ट्राली को समक्ष गवाहो के जप्त कर अपराध धारा 303(2),317(5),बीएनएस. 4/21खनि.अधिनियम एवं 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का कायम कर अनुसंधान मे लिया गया ।
जप्त मशरुकाः- ट्रेक्टर की कीमत 500000 रुपयें एवं रेत खनिज की कीमत 5000 रुपये कुल मशरुका 505000 रुपये ।
02. दिनांक 20/10/2025 को अवैध रुप से विभिन्न प्रकार के आतिसबाजी पटाखा अपनी किराना दुकान में रखे होने की मुखबिर की सूचना पर ग्राम बहेराबांध पहूंचकर सूचना की तस्दीक की गई तो आरोपी बादल अहिरवार पिता रीवनदास अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बहेराबांध का अपनी किराना दुकान में अवैध रुप से दो कार्टुन में एवं आरोपी मुकेश श्रीवास्तव पिता विजयकुमार श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष निवासी कोठी का अपनी किराना दुकान में अवैध रुप से दो कार्टुन, एक बोरी , एक केरैट में विभिन्न प्रकार के छोटे बडे आतिसबाज़ी विस्फोटक पटाखे उपेक्षापूर्ण आचरण से रखे पाये गये जिनसे पटाखे रखने की अनुज्ञप्ति की मांग की गई जो नही होना बताये उक्त पटाखे खुले स्थान पर रखे पाए गए जिनसे कभी भी विस्फोट होकर बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी जिससे दुकान में सामान खरीदने आने जाने वालो के जीवन को संकटापन्न की स्थिति निर्मित हो सकती है उक्त विस्फोटक सामग्री को समक्ष गवाहो के प्रथक प्रथक विधिवत जप्त कर प्रथक प्रथक अपराध धारा 288 बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया है ।
कुल जप्त मशरुकाः- विभिन्न प्रकार के छोटे बडे पटाखे कीमती करीब 60000 रुपये ।
03. दिनांक 20/10/25 को मुखबिर सूचना पर प्राप्त हुई कि लोहसरा में अर्जुन धनवार की बाड़ी मे मोमबत्ती जलाकर प्रकाश मे ताश के पत्तों से कट पत्ती के द्वारा आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी जुंआड़ियान राम अवतार धनवार पिता ननकू धनवार उम्र 60 वर्ष , अर्जुन धनवार पिता कनकदास धनवार उम्र 19 वर्ष, विकास यादव पिता गंगू यादव उम्र 19 वर्ष, गणेश धनवार पिता उमादास धनवार उम्र 19 वर्ष, यशवंत सिंह धनवार पिता सुंदरलाल धनवार उम्र 19 वर्ष, जमुना शर्मा पिता विजय कुमार शर्मा उम्र 25 वर्ष सभी निवासी लोहसरा बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 2280 रुपये नगदी तास के 52 पत्ते ,एक बोरी ,एक अधजली मोमबत्ती, एक डिब्बी माचिस गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
कुल जप्त मशरुकाः- नगदी रकम 2280 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते ।
04. दिनांक 20/10/25 को मुखबिर सूचना पर प्राप्त हुई कि कपिलधारा कालोनी के बगल मे रोडलाईट के नीचे ताश के पत्तों से कट पत्ती के द्वारा आपस मे रुपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत की बाजी से जुंआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना की तस्कीक कर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी महेन्द्र पटेल पिता रामसहाय पटले उम्र 47 वर्ष , कुलदीप सिंह बघेल पिता मानसिंह बघेल उम्र 30 वर्ष, भरत सिंह पिता स्व. जगदीश सिंह पवार उम्र 32 वर्ष सभी निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी को जुंआ खेलते पकड़ा गया तथा उनके जुंआ फड़ एवं पास से 835 रुपये नगदी, तास के 52 पत्ते ,एक बोरी ,तीन नग एन्ड्रायड मोबाइल कीमती 40000 रुपये गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा धारा 13 जुंआ एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
कुल जप्त मशरुकाः- नगदी रकम 835 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते , 3 नग एंड्रायड मोबाईल कीमती 40000 रुपयें ।


