*थाना रामनगर पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष कांबिंग गश्त अभियान में 08 वारंटी गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के आदेशानुसार , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों में वारंटियों की तलाश कर कार्यवाही की।
इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 08 वारंटियों की तामील की, जिसमें 02 स्थायी वारंटी, 02 वसूली वारंटी एवं 04 गिरफ्तारी वारंटी सम्मिलित हैं।
*स्थायी वारंटी*
1. प्रकरण क्रमांक 460/24, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS – आरोपी सूरज उर्फ बाबूलाल कोल पिता स्व. समयलाल कोल, निवासी न्यू डोला, रामनगर।
2. प्रकरण क्रमांक 1258/18, धारा 341, 294, 323, 506 BNS – आरोपी शिव उर्फ शशांक चौहान पिता रामगोपाल चौहान, निवासी CRO दफाई, राजनगर।
*वसूली वारंटी*
1. प्रकरण क्रमांक 247/23, धारा 125(3) भरण-पोषण – आरोपी श्यामलाल पिता सुंदरलाल सिंह गौड़, उम्र 63 वर्ष, निवासी बरतुराई।
2. प्रकरण क्रमांक 193/23, धारा 125(3) भरण-पोषण – आरोपी भुवनेश्वर पिता लोकनाथ केवट, उम्र 35 वर्ष, निवासी आमडंडा।
*गिरफ्तारी वारंटी*
1. प्रकरण क्रमांक 398/22, धारा 294, 323, 506, 34 IPC – आरोपी प्रवेश राय पिता विपिन राय, उम्र 24 वर्ष, निवासी न्यू डोला
2. प्रकरण क्रमांक 398/25, धारा 294, 323, 506, 34 IPC – आरोपी अर्जुन कोल पिता जियालाल कोल, उम्र 31 वर्ष, निवासी न्यू डोला।
3. प्रकरण क्रमांक 837/24, धारा 130, 117(3) अधिनियम 1988 – आरोपी छात्रधारी चौधरी पिता स्व. खिलावन चौधरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी बेलिया छोट, थाना बिजुरी।
4. प्रकरण क्रमांक 323/22, धारा 294, 323, 506, 34 IPC – आरोपी राम भूषण चौधरी पिता हिरालाल चौधरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी फुलकोना।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में उप निरीक्षक फूलवती अहिरवार, एएसआई अशोक सिंह, एएसआई विनोद नहर, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अनुराग सिंह, आरक्षक अनुराग भार्गव एवं आरक्षक मूरत सिंह की अहम भूमिका रही।


