न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह 2025’’ का आयोजन 09 से 14 नवम्बर तक
अनूपपुर 3 नवम्बर 2025/ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमती माया विश्वलाल के निर्देेशानुसार 09 से 14 नवम्बर 2025 तक ‘‘न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह 2025’’ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विधिक जागरूकता को बढ़ावा देना, विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए न्याय तक पहुँच सुनिश्चत करना है। 09 नवंबर को विधिक जागरूकता प्रदर्शनी एवं मैराथन दौड़ के माध्यम से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया जावेगा। 10 नवबंर को जिला जेल अनूपपुर में पैरालीगल वालेंटियर एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहयोग से बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी एवं मामलों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। 11 नवंबर को स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 12 नवबंर को श्रमिक एवं ग्रामीण बस्तियों में पैरालीगल वालंटियर्स के द्वारा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 13 नवबंर


