शुभ संकेत/सक्ति;-नवगठित जिला सक्ती और जैजैपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंदुरस के इंजी.भागवत साहू इस बार पिछड़ावर्ग या सामान्य सीट होने पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ सकते हैं क्षेत्र में आम जनता के समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं और सरकार से निराकरण की माँग करते हैं उनके समर्थक कहते हैं कि एक युवा को अगर मौका मिले तो क्षेत्र में विकास के कार्य तेजी से होगा और जनता के काम नहीं अटकेंगे।
पिछड़ा वर्ग या सामान्य सीट होने पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ सकते हैं-इंजी. भागवत साहू
Date:
