ς
अनूपपुर 13 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में रविवार को पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। जिन बच्चों ने बूथ पर पोलियो की दवा नही पी थी, सोमवार को उनके घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा पिलाई गई। 14 अक्टूबर को भी घर-घर जाकर शेष बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 998 टीमें बनाई गई हैं, जिनके द्वारा जिले के कुल 01 लाख 13 हजार 666 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, ताकि प्रदेश एवं देश को पूरी तरह से पोलियो मुक्त बनाया जा सके।
समा.क्र./49


