बांकीमोंगरा -: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांकीमोंगरा मुख्य चौक में हर्षोल्लास के साथ गणेश जी का पुजा अर्चना किया जाएगा। वहीं बांकीमोंगरा का राजा का आगमन दिनांक 25/08/2025 सोमवार को होगा । शाम 5 बजे विशाल शोभा यात्रा बैण्ड पार्टी के साथ पंडाल में विराजमान होगे बांकी मोंगरा के राजा, वही भक्तों में ख़ुशी कि लहर है जिसके लिए समितियों के द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से किया जा रहा है । सिद्धिदात्री गणेश उत्सव सेवा समिति बांकीमोंगरा के सदस्यों ने सभी नगरवासियों से अपील किये है कि आज दिनांक 25/08/2025 सोमवार को शाम 5 बजे बांकीमोंगरा में एकत्रित होकर बप्पा जी का स्वागत करें।
विनीत-: कौशल सोनी बाकी मोगरा


