
जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम पंचायत आमनदुला में 26 नवंबर 2025 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सक्ति के तत्वाधान में SC,ST,OBC ,MINE. एकता महासम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें भारतीय संविधान की प्रस्तावना सामूहिक वाचन किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामस्वरूप महिलांगे पूर्व प्रदेश महासचिव ने बुलंद अवाजों से भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर संविधान निर्माता के कानून का अच्छे जानकारी दिया और कहां अपने अधिकार के लिए लड़ना सिखाया है
आज हम आजाद है तो बाबा साहब की देन है बाबा साहब ने कहा शिक्षित रहो संगठित रहो तभी अपने देश समाज को आगे कर सकते हैं ज्ञान को अमल कर सभी को आगे बढ़ना चाहिए साथी ग्राम पंचायत आमनदुला के सरपंच चित्रलेखा सूरज काठले जी ने बाबा साहब एवं सभी महापुरुषों की पूजा कर नमन करते हुए कहा हम बाबा साहब की बलिदान ज्ञान को नहीं भुलेंगे आज नारी शक्ति को अधिकार दिया गया है कानून बनाकर समान रूप से सबको जीने का अधिकार दिया है उनके ज्ञान को अमल करके सभी को चलना चाहिए ताकि जीवन सफल हो सके , सभी को एकता में रहकर कार्य करना चाहिए साथ ही त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.जी.आर.जागंड़े जी ने बहुत ही सुंदर बाबा साहब अंबेडकर जी की विचार को व्यक्त किया, बाबा साहब का ज्ञान सबसे बड़ा है उनके ज्ञान को अमल करके चलना चाहिए तभी देश समाज समझेगा सुधार कार्य होगा बाबा साहब के कानून में चलकर उनके विचारों को अमल करके आगे बढ़ सकते हैं बाबा साहब बहुत ही संघर्ष किया अपने परिवार को त्याग कर देश के लिए मर मिट गए उनके बलिदानों को खाली नहीं जाने देना चाहिए , एवं अंतिम में भीम आर्मी के मुख्य अतिथि रामस्वरूप महिलांगे एवं संगठन साथियों द्वारा 24 आज तक न्यूज़ के राष्ट्रीय सम्मानित पत्रकार संपादक राजा बंजारे संभाग रिपोर्टर शिवा यादव, जिला रिपोर्टर हलधर साहू,), जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,पत्रकार नरेश यादव, प्रदूत राय, महेश सिदार ,सभी को विशेष फूल माला से स्वागत किया और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया,फीर सभी संविधान की शपथ वाचन किया आए हुए ग्रामीण नागरिक सभी ने बाबा साहब के संविधान को अमल किया एवं मिशन गायिका एवं सतनाम पंथी लोक नित्य मंच भिलाई से आकर कृष्णा मिरी जी बहुत ही सुंदर बाबा साहेब की भजन गा बजाकर टीम सहित जनताओ के मन को आनंदित किया और बाबा साहब की महिमा का गुणगान किया जय जयकार किया इस प्रकार सभी मिलकर अच्छा संविधान दिवस मनाया गया।


