अनूपपुर/जैतहरी:अनूपपुर 30 अक्टूबर 2025/ 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह तथा दीपोत्सव व मां नर्मदा महाआरती का आयोजन पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट में शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। आयोजन के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस कार्यक्रम के साथ ही श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास द्वारा जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से देवउठनी एकादशी 1 नवंबर 2025 को रामघाट अमरकंटक में शाम 6ः00 बजे से 51 हजार दीपों का प्रज्ज्वलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सभी लोगों की उपस्थिति की अपील की गई है।


