मोदी जी की गारंटी पूरी करने की मांग, हजारों मितानिनों ने रैली निकालकर कलेक्टर सक्ती को सौंपा ज्ञापन

Date:

Share post:

 

जिला ब्यूरो चीफ हलधर साहू
सक्ती।

प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ के आह्वान पर जिलेभर से हजारों की संख्या में मितानिनें मंगलवार को सक्ती जिला मुख्यालय पहुंचीं। इस दौरान मितानिनों ने रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मितानिन संघ का कहना है कि मोदी जी की गारंटी के तहत चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं। मितानिनों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेशभर की लगभग 72 हजार मितानिनें जंगी प्रदर्शन करेंगी। इसके तहत मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव करने के साथ-साथ प्रदेशव्यापी चक्काजाम भी किया जाएगा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें –

मितानिन (आशा) कर्मियों को NHM के अंतर्गत स्थायी किया जाए।

मितानिन कर्मचारियों के मासिक मानदेय में कम से कम 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाए।

मितानिन कार्यक्रम को पुनः NGO के माध्यम से संचालित किए जाने का प्रस्ताव तुरंत निरस्त किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे वर्षों से गांव-गांव में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बने हुए हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है। वादों को पूरा करने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!