श्योपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने एवं सुनने जिले में की गई थी व्यवस्था
अनुपपुर 13 अक्टूबर 2025 /मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अनुदान राशि का हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 01 लाख 25 हजार 999 लाड़ली बहनों के खातों में 15 करोड 21लाख 68 हजार 850 की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के एक करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के बैंक खातों में 29 वीं किश्त के 1541 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की।


