कोरबा -: कोरबा जिले के समाज सेवी संगठन शिव फाउंडेशन संस्था द्वारा वार्ड अंतर्गत 501 वृक्षारोपण कार्यक्रम सतत रूप से चलाया जा रहा हूं इसी कड़ी में रूमगड़ा प्राथमिक शाला में विशेष रूप से बच्चों के लिए सांपों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही शाला में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम रखा, सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र सारथी, बजरंज बहादुर सोनी, प्रवक्ता शिव फाउंडेशन,वार्ड पार्षद: सीमा कंवर जी
,श्री नामदेव जी पर्यावरण गतिविधि जिला कोरबा सह संयोजक,प्राथमिक शाला शिवनगर रूमगरा श्रीमती नगमा फैज़- प्रधान पाठक,श्रीमती अमिता साहू -सहायक शिक्षक (एल. बी.),श्रीमती रत्ना कश्यप -सहायक शिक्षक ने मां सरस्वती पर फूल,माला, नारियल चढ़ा कर साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात सभी अतिथियों का शिव फाउंडेशन के पद अधिकारियों ने पुष्प भेट कर स्वागत किया, फिर शाला प्रांगड़ में सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं इनके संरक्षण का संकल्प लिया।
शाला में बच्चों के लिए बनाने वाली रसोईया और शाला को स्वच्छ रखने के लिए कार्यरत कर्मचारी श्रीमती सावित्री चौहान
(सफाई कर्मी ),श्रीमती बेली लकड़ा (रसोइया ),श्रीमती विपदा धुर्वे(रसोइया ) को पुष्य भेट कर शिव फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
जितेंद्र सारथी ने प्राथमिक शाला के बच्चों को सांपों के विषय में बताया साथ ही घर एवं विद्यालय में सांप दिखने पर अपने अभिभावक एवं शिक्षकों को बताने के लिए कहा साथ ही कही भी सांप दिखने पर उसको न मारने के लिए समझाया एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया, साथ ही बच्चों को कहा कोई भी अंध विश्वास पर माता पिता न पड़े उसके लिए समझाने के लिए कहा और सर्प दंश होने पर तत्काल हस्पताल जाने के बात पर जोर दिया।
शिव फाउंडेशन संस्था के सचिव शिवकांत वैष्णव ने कहा हम कई वर्षों से समाज के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे, हमारा वृक्षारोपण लगातार चल रहा है जिसका सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा हैं, हमारी संस्था से प्रेरित होकर लोग हम से जुड़ रहे साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सर्प मित्र जितेंद्र सारथी जी, अध्यक्ष वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम( नोवा नेचर),विशिष्ट अतिथि सीमा कंवर जी,श्री नामदेव जी, पर्यावरण गतिविधि जिला कोरबा सह संयोजक,श्रीमती नगमा फैज़- प्रधान पाठक,श्रीमती अमिता साहू,श्रीमती रत्ना कश्यप,देवेंद्र सिंह क्षेत्री अध्यक्ष शिव फाउंडेशन, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,सचिव रविकांत वैष्णव सह सचिव गौतम सारथी, कोषध्यक्ष दीपक कश्यप आदि शामिल हुए जिसका शिव फाउंडेशन हृदय से आभार व्यक्त करता हैं।