अनूपपुर 26 सितम्बर 2025/ जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में गुरूवार को जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत केल्हौरी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. रैकवार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। श्रमदान कार्यक्रम में खण्ड पंचायत अधिकारी, जनपद पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, बी.सी. एसबीएम, शिक्षा विभाग, एनआरएलएम, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छाग्राही एवं ग्रामवासियों ने सहभागिता निभाई।
सेवा पखवाड़ा’’ ग्राम पंचायत केल्हौरी में किया गया श्रमदान, दिलाई गई स्वच्छता शपथ
Date:


