स्वदेशी हथियार, हजारों करोड़ का ऑर्डर.. भारतीय सेना की जान लीजिए जोरदार तैयारी – indian army procurement from indigenous defence industry

Date:

Share post:

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि आने वाले सालों में स्वदेशी डिफेंस इंडस्ट्री के लिए बहुत मौके हैं। पिछले तीन- चार सालों में इंडियन आर्मी से स्वदेशी इंडस्ट्री को मिल रहे कॉन्ट्रैक्ट तीन गुना बढ़ गए हैं। पिछले साल आर्मी ने 47 हजार करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट इंडियन इंडस्ट्री के साथ साइन किए। अगले सात आठ सालों में इंडियन इंडस्ट्री के साथ करीब 7- 8 लाख करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इंडियन इंडस्ट्री के लिए बहुत स्कोप है। आर्मी अभी चौथी बार इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट कर रही है और इस बार खरीद इंडियन इंडस्ट्री से ही होगी।

गांधीनगर में चल रहे डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी उपकरण देखने के बाद जनरल पांडे ने कहा कि हम प्राइवेट इंडस्ट्री को बेहतर समझ रहे हैं। छोटे स्टार्टअप्स को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके प्रॉडक्ट टेस्ट करने के लिए आर्मी उन्हें अपनी फायरिंग रेंज दे रही है। उन्हें लद्दाख सहित दूसरे फॉरवर्ड एरिया में विजिट करा रहे हैं ताकि वह ऑपरेशनल कंडीशन को और आर्मी की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझे। इंडियन आर्मी और इंडस्ट्री के बीच खरीददार और विक्रेता का संबंध नहीं है बल्कि हम इसे एक पार्टनरशिप के तौर पर देखते हैं।

आर्मी के लिए इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट के बारे में आर्मी चीफ ने कहा कि चीन बॉर्डर पर फ्रंटलाइन पर तैनात सैनिकों की क्रिटिकल ऑपरेशनल जरूरतें पूरी करने के लिए इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट यानी इमरजेंसी खरीद की गई। हमने तीन बार के इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट में करीब 68 कॉन्ट्रैक्ट साइन किए जो 6000 करोड़ रुपये के है। मकसद तुरंत उतनी संख्या में खरीद करना था जो तत्काल चाहिए। फिर उन प्रॉडक्ट के अनुभव के आधार पर बड़ी खरीद करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी चौथी बार इमरजेंसी प्रॉक्योरमेंट चल रहा है जिसके लिए हम स्वदेशी इंडस्ट्री से ही खरीद करेंगे।

जनरल पांडे ने कहा कि आर्मी का फोकस अभी सेटेलाइट इमेजरी, सर्विलांस के लिए अनमैंड एरियल वीइकल, ग्राउंड बेस्ड सर्विलांस सिस्टम, ड्रोन, काउंटर ड्रोन खरीदने पर है। इसके अलावा हमारा फोकस मोबिलिटी सल्यूशंस पर है, खासकर फॉरवर्ड एरिया में कम वक्त पर तेजी से मूवमेंट के लिए खास तरह के वीइकल चाहिए। हम लॉइटरिंग एम्युनिशन पर, अनमैंड ग्राउंड वीइकल, सी थ्रू आर्मर (सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाला सुरक्षित वाहन, जिससे बिना बाहर निकले भी बाहर देखा जा सके), नए रॉकेट सिस्टम, सॉफ्ट वेयर डिफाइंड रेडियो पर भी फोकस कर रहे हैं।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!