बांकीमोंगरा -: शासन स्कूल विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में सेसेज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/ हिन्दी विद्यालय बांकीमोंगरा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ ,जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा तथा अतिथि पार्षद लोकनाथ सिंह , अश्वनी कुमार मिश्रा , शाला समिति के अध्यक्ष अजीत केंवट , विधायक प्रतिनिधि जनक राम यादव , ग्राम के वरिष्ठ मनोहर अनंत, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अनिता राजपूत ,सुनीता बिंझवार पत्रकार विकास सोनी , चन्द्रकुमार श्रीवास , युवा मोर्चा नेता अनूपम दास सहित विद्यालय के प्राचार्य एस. डिंडोरे, शाला समिति के सदस्यगण , शिक्षक-शिक्षिकाएं , पालकगण व बच्चे उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया , तत्पश्चात मुख्य अतिथि व अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्षता श्रीमती सोनी विकास झा का विद्यालय परिवार द्वारा साल व श्रीफल भेंट स्वागत किया गया । इस दौरान स्कूल के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशित छात्र – छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया । मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा ने समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की कि वें नियमित विद्यालय आये , एकाग्रचित्त होकर विषयों का अध्ययन करें । तथा दिये गये गृह कार्यों को नियमित रूप से पूर्ण करें । उन्होंने कहा कि सेजेस बांकीमोंगरा को प्रारंभ हुए कुछ ही वर्ष हुए हैं , एवं यहां कई सुविधाओं का यद्यपि अभाव है । तथा यहां अध्ययन का स्तर बहुत अच्छा है साथ ही अन्य क्रिया कलापों में विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया । जिसके लिए विद्यालय के प्राचार्य एस. डिंडोरे एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एस. डिंडोरे ने विद्यालय में बाउंड्री वॉल व सायकिल स्टैंड निर्माण की मांग रखी जिसपर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/ हिन्दी विद्यालय बांकीमोंगरा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल
Date:
