हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवालय कार्तिक पूर्णिमा मेला 3 से 6 नवंबर तक चिखलरौंदा में

Date:

Share post:

देवालय प्रबंधन समिति एवम् समस्त ग्रामवासी चिखलरौंदा द्वारा मेला का आयोजन किया गया है ।। ग्राम चिखलरौंदा स्थित श्री जयकार्तिकेय देवालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पारंपरिक देवालय कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है।

मेले का शुभारंभ 3 नवंबर 2025 को उद्घाटन हुआ,  उपस्थित सम्माननीय टिकेश्वर गवेल जी जिला अध्यक्ष सक्ति , श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ति कवि  वर्मा जी जनपद अध्यक्ष मालखरौदा  ,सीताराम चंद्रा जी जनपद उपाध्यक्ष जैजैपुर, उमाशंकर चंद्रा जी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जैजैपुर  , साहेब दास गवेल, ओगेश्वर  सिदार  जी  आतिथ्य में संपन्न हुआ

इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अतिथि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु झूले, मिठाई एवं विविध दुकानों की आकर्षक व्यवस्था की गई है। की

मेला स्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना हुआ है।

साथ ही मेले परिसर में नशा एवं मद्यपान पूर्णतः वर्जित रखा गया है।

 

कार्यक्रम के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

देवालय प्रबंधन समिति एवं समस्त ग्रामवासी चिखलरौंदा ने सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।

 

(सरपंच) – मनहरण लाल वर्मन (उप सरपंच) – सुविता महंत ,लीलाधर चन्द्रा सचिव,भूपेन्द्र गवेल, देवेश गवेल, मोहन लाल,केरा बाई सतनामी, सुमन देवी, गायत्री महंत, आनंद बाई सिदार,

अमरिका बाई यादव, मोगरा बाई, यामनी यादव , , एवम् पूर्व सरपंच पंच साथ ही ग्राम के समस्त कार्यकर्ता मेले की सफलता में सक्रिय रुप

से सहयोग कर रहे हैं।

 

 

 

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!