
।
सीटू जिला समिति अनूपपुर के द्वारा वेनेज़ुएला पर अमेरिकी साम्राज्यवाद के हमले के खिलाफ जमुना कोतमा क्षेत्र, हसदेव, एवं जैतहरी क्षेत्र के ग्राम गोरसी में अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद नारे के साथ नगर भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया । साथ ही अलग-अलग जगहों पर बमबारी करके वेनेजुएला पर अमेरिका के खुलेआम हमले की कड़ी निंदा किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ़्तों से अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास अपनी मिलिट्री और नौसेना की ताकतों को इकट्ठा किया है ताकि वहाँ सत्ता परिवर्तन किया जा सके। यह दिसंबर 2025 के पहले हफ़्ते में घोषित अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 का असली चेहरा है। पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी सेनाओं का जमावड़ा और पूरे क्षेत्र को अपने कंट्रोल में लाने के अपने इरादे की खुली घोषणा, मोनरो सिद्धांत का ट्रंप संस्करण है।
सीटू मांग करती है कि अमेरिकी हमला तुरंत बंद हो और कैरेबियन सागर से उसके सभी सैनिक वापस बुलाए जाएं। लैटिन अमेरिका को शांति क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए और अमेरिका को संप्रभु देशों के अंदरूनी मामलों में दखल देने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास करना चाहिए। वेनेजुएला पर अपने हमले को तुरंत रोकने के लिए अमेरिका पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए। पूरे जिले में कार्यवाही सीटू जिला अध्यक्ष रामू यादव, जिला महासचिव इंद्रपति सिंह किसान सभा जिला अध्यक्ष दलबीर केवट, महासचिव ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में किया गया है।उक्त आशय की जानकारी सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने दिया।


