कोरबा;-एनटीपीसी कोरबा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सफल विक्रेता बैठक का आयोजन किया…

Date:

Share post:

शुभ संकेत/कोरबा;-एनटीपीसी कोरबा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के हिस्से के रूप में एक महत्वपूर्ण विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें व्यावसायिक प्रथाओं में ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया गया। यह कार्यक्रम 26.10.2024 को हुआ और इसमें एनटीपीसी कोरबा के बिजनेस यूनिट हेड श्री राजीव खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जो नैतिक व्यावसायिक मानकों को बनाए रखने में ज्ञान और ज्ञान की खोज का प्रतीक है। इसके बाद एक शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने संचालन में ईमानदारी और सतर्कता के सिद्धांतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक विक्रेताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया, तथा आपसी सम्मान और ईमानदारी की भावना से एनटीपीसी कोरबा के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा के सम्मानित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्री अर्नब मैत्रा, महाप्रबंधक (ओएंडएम); श्री सोमनाथ भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (रखरखाव); श्री एम.वी. साठे, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन); श्री के.एन. सिंह, सीएंडएम प्रमुख; श्री आर.पी. शर्मा, सतर्कता प्रमुख; तथा श्री शशि शेखर, मानव संसाधन प्रमुख, आदि शामिल थे।

इस कार्यक्रम में खरीद और विक्रेता प्रबंधन में सतर्कता के महत्व पर प्रकाश डालने वाली एक व्यापक प्रस्तुति दी गई। उपस्थित लोगों ने जागरूकता बढ़ाने तथा संचालन के सभी स्तरों पर नैतिक प्रथाओं की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चर्चा की।

श्री राजीव खन्ना ने एनटीपीसी की सफलता में विक्रेताओं की भूमिका तथा संचालन को ईमानदारी के उच्चतम मानकों के साथ संचालित करने के लिए सतर्कता की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर दिया।  उन्होंने कहा, “हमारे विक्रेता हमारे मिशन में महत्वपूर्ण साझेदार हैं और पारदर्शी तरीके से मिलकर काम करके हम अधिक दक्षता और जवाबदेही हासिल कर सकते हैं।”

विक्रेता सम्मेलन न केवल सतर्कता के मूल्यों को सुदृढ़ करने का एक मंच था, बल्कि विक्रेताओं के लिए अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करने का अवसर भी था, जिससे बेहतर सहयोग और पारस्परिक विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ।

एनटीपीसी कोरबा सतर्कता और नैतिक आचरण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, यह सुनिश्चित करते हुए कि सभी हितधारक संगठन के उत्कृष्टता के दृष्टिकोण में सकारात्मक रूप से योगदान दें।

Related articles

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर संपन्न

सक्ती डी.ओ.सी. रंजीता राज ने की टीम की अगुवाई... सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य...
error: Content is protected !!