कोरबा:-एसईसीएल सुराकछार -बल्गी के अधिकारियों के द्वारा सलिहाभाठा में किया गया ग्राम सभा , वार्ड पार्षद नहीं सुनते बात ग्रामीणों की ।

Date:

Share post:

कोरबा:-जिला कोरबा के बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत सुमेधा वार्ड के सलिहाभाठा बस्ती समुदायिक भवन में सतकर्ता जागरूकता सप्ताह 2022 के अन्तर्गत एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के छुराकछार , बल्गी उपक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत , विकसित भारत का संदेश देते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रुप से छुराकछार , बल्गी बांकी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधन परीमल मावावाला उपस्थित थे , साथ ही बांकी , छुराकछार , बल्गी क्षेत्र के एसईसीएल के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे । कार्यक्रम में मौजूद गांव के ग्रामीणों को एसईसीएल के द्वारा क्षेत्र के अनेक समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए इसके संबंध में विस्तार से बताया और कहा गया अगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जैसे पार्षद , सरपंच , सचिव या अन्य अधिकारी आप लोगों की बाते नहीं सुनते हैं और ना ही समस्या की हल करते हैं तो उसे हमें बताएं या उससे ऊचें अधिकारियों को सुचना दे । जबतक किसी के संबंध ऊपर के अधिकारिया या प्रशासन को नहीं बताएंगे तबतक आप लोगों की समस्या का हल नहीं होगा । इस बीच कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने एसईसीएल के अधिकारियों को बताया कि हमारे बात को क्षेत्र के पार्षद विजय साहु उर्फ पप्पू साहु नहीं सुनते हैं और ना ही कोई समस्या की सुध लेने नहीं पहुंचते हैं । जबकी हमारे समस्या की समाधान के लिए कई बार उनके कार्यालय जा चुके हैं मगर वहां मुलाकात नहीं होता है । आईये सुनते हैं गांव के बुजुर्ग महिलाओं ने मिडिया को और क्या कहा ।

Related articles

कोरबा के सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने जिला कोरबा से ग्राम जटगा के धुरबीर दास को सांसद प्रतिनिधि के लिए नियुक्त किया गया।

शुभ संकेत/कोरबा;-जिला कोरबा के ग्राम जटगा निवासी घुरबीर दास को सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सांसद प्रतिनिधि के...

नगर पंचायत छुरीकला में भव्य कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ

कोरबा/शुभ संकेत: नगर पंचायत छुरीकला में श्री रघुनन्दन यादव जी के निवास पर दिव्य भागवत कथा का शुभारंभ...

पहलगाम हमले के विरोध में मुस्लिम समाज बाकी मोगरा ने मुख्य चौक में  कैंडल मार्च कर दी श्रद्धांजलि

बाकी मोगरा -: दिनांक 25/05/2025 कोशाम 7 बजे मदरसा जामे गौसिया कमेटी मुस्लिम समाज बाकी मोगरा के द्वारा...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर संपन्न

सक्ती डी.ओ.सी. रंजीता राज ने की टीम की अगुवाई... सक्ती/शुभ संकेत: भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य...
error: Content is protected !!