बाकी मोगरा (विनोद साहू की रिपोर्ट) -: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बाँकी मोंगरा क्षेत्र सतनाम समाज के द्वारा भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई । इस अवसर पर कटघोरा विधायक माननीय प्रेमचंद पटेल जी शामिल हुए । यह शोभायात्रा घुड़देवा जय स्तंभ से चटाईनार , कटाईनार , गजरा , मुख्य चौक होते हुए मोंगरा स्थित जय स्तंभ तक पहुंची। इस शोभायात्रा में क्षेत्र के समाज के लोगों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से नाचते गाते सभा स्थल तक पहुँचे।
गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बाँकी मोंगरा क्षेत्र सतनाम समाज के द्वारा भव्य झांकिया निकली
Date:


