tgvggv
अनूपपुर 4 नवम्बर 2025/ मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। अनूपपुर जिले में गठित समिति के उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री होंगे। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद, जिले के समस्त विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के सभी जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा सभी नगरपालिका/नगर परिषद अध्यक्ष सहित जिले के उद्योग, व्यापार, प्रगतिशील किसान, समाजसेवा, चिकित्सा, विधि आदि क्षेत्रों के 20 प्रतिनिधियों को समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलेक्टर समिति के सदस्य सचिव होंगे।


