जिले में आयोजित की जा रही तिरंगा व स्वच्छता गतिविधियां

Date:

Share post:

मन तिरंगा, हर घर तिरंगा

अनूपपुर 12 अगस्त 2025/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 8 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशन में स्कूलों में चित्रकला, निबंध, रैली और रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। ताकि विद्यार्थियों में देशभक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े। इसी अनुक्रम में जिले के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से तिरंगा की आकृति बनाया गया। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी में मानव श्रृंखला, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली एवं जनजागरूकता रैली, शासकीय हाईस्कूल कोतमा के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला बनाकर, पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाटी के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

जिले में जनजाति कार्य विभाग शिक्षा विभाग तथा अन्य शासकीय संस्थाओं द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की जा रही है जिससे जिले का हर मन तिरंगा, घर घर तिरंगा से ओतप्रोत है।

जिले वासियों से अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराकर देशभक्ति की भावना को और ऊंचाइयां प्रदान करने की अपील की गई है।

समा.क्र./53

 

जैतहरी महाविद्यालय एनएसएस इकाई ने निकाली तिरंगा रैली

 

अनूपपुर 12 अगस्त 2025- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारे लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से गोड़ान टोला लहरपुर के मुख्य मार्गों तक मार्च किया।

 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. संगीता उइके ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना है। रैली में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राज कुमार सिंह, महिला इकाई प्रभारी डॉ. खुशबू खान, श्रीमती रमा विश्वकर्मा, ग्रंथपाल श्री श्याम बली कुमार सहित महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

समा.क्र./54

 

राष्ट्रध्वज तिरंगा आन, बान, शान और देश का गौरव-कलेक्टर

 

देशभक्ति की भावना को जागृत करने जिले में चलाया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान-कलेक्टर

 

तिरंगामय होकर देशभक्ति के तरानों से गूंजा अनूपपुर, बच्चों से लेकर वृद्धों तक सबके हाथों में दिखा तिरंगा

 

कलेक्टर की अगुवाई में आयोजित हुई तिरंगा बाइक रैली, हर घर तिरंगा फहराने का किया गया आह्वान

 

अनूपपुर 12 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश का आन-बान-शान और गौरव है। स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना के प्रकटीकरण का त्यौहार है। हजारों क्रांतिकारियों ने अपनी जान न्यौछावर कर यह आजादी हमें भेंट की है। आज समय आ गया है कि हम उनके ऋण को उतारें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’’ अभियान वीर क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का उत्सव है। देशभक्ति की भावना को जागृत करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज जिला मुख्यालय अनूपपुर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत बाइक रैली कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के नागरिकों से बाइक रैली के माध्यम से आह्वान किया कि अनूपपुर जिले के हर गाँव, हर कस्बे, हर वर्ग का व्यक्ति अपने घरों, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों में तिरंगा लहराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सभी जिलेंवासी अपने घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, निजी एवं शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहरायें। हम सभी इस अभियान से ऐसे वातावरण का निर्माण करें, जो हमारे देश की ‘‘अनेकता में एकता’’ के ध्येय का प्रत्यक्ष उदाहरण बने।

 

देश भक्ति और उत्साह से लबरेज निकली तिरंगा बाइक रैली

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अगुवाई में आज अनूपपुर नगर में ‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान में देश भक्ति और उत्साह से लबरेज तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ कलेक्टर श्री पंचोली ने अमरकंटक तिराहे से हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली अनूपपुर नगर के अमरकंटक तिराहा से तुलसी महाविद्यालय तक बाइक रैली हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा, वंदे-मातरम् और देशभक्ति के नारों के साथ जनजागरूकता का संदेश देते निकाली गई।

Related articles

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...

जिला विकास एवं सलाहकार समिति जिले के विकास के लिए दीर्घकालीन योजना करेगी तैयार – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की पहली बैठक संपन्न अनूपपुर 13 दिसम्बर 2025/...
error: Content is protected !!