दिनांक- 03/09/2025 चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही चौकी फुनगा जिला अनूपपुर (म.प्र.)

Date:

Share post:

 

 

दिनांक- 03/09/2025

 

चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही

 

चौकी फुनगा जिला अनूपपुर (म.प्र.)

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनु अधि. कोतमा तथा थाना प्रभारी भालूमाड़ा के मार्ग दर्शन में चौकी फुनगा पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें आज दिनांक 23.09.25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 02 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज कठना नाला से उत्खनन कर परिवहन कर कठना नदी तरफ से ग्राम बम्हनी तरफ आ रहा है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त ट्रेक्टर को रोका गया। मुखबिर के पहचान के आधार पावरट्रक नीले रंग का ट्रेक्टर बिना नंबर का ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम वीरेंद्र कोल निवासी धनगवा तथा अजीत पटेल निवासी बम्हनी चौकी फुनगा जिला अनूपपुर व ट्रेक्टर मालिक का नाम पता पूछने पर क्रमश 1. राधिका पटेल निवासी धनगवा तथा रविशन्कर पटेल निवासी बम्हनी का होना बताये है। ट्रेक्टर में लोड रेत के संबंध में दस्तावेज मांगने कोई भी वैध दस्तावेज ना होना केवल स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस नही होना बताया है। एक ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर रेत कीमती 5,000/- रू. व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 700000/- कुल मशरूका 705000/- रू. तथ दुसरे ट्रेक्टर ट्राली में 20-25 तगाड़ी कीम्ती 1000 रुपये व ट्रेक्टर ट्राली कीमती 5000 रुपये कुल कीमती 501000/- को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 303(2),317(5) बीएनएस, 130/177(3) MV Act व 4/21 खान खनिज अधिनियम की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 

अहम भूमिका उनि अनुराग अवस्थी चौकी प्रभारी, प्रआर 161 सूर्यभान सिंह, प्र.आर. रामेश्वर, आर. आर. हर्षित हर्षि गौतम एवं आर.वीर सिंह की रही।

Related articles

शासन की जनहित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही तक पहुंचाना सुशासन शिविर का मुख्य उद्देश्य- कमिश्नर

सुशासन शिविर के अंतर्गत प्रशासन स्वयं पहुंच रहा है ग्रामीणों तक- कलेक्टर ग्राम पंचायत वेंकटनगर में सुशासन सप्ताह के...

कोरबा : 18 एवं 19 दिसम्बर को बंद रहेगा पशुवध कार्य..

शुभ संकेत/कोरबा;-(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त  वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत 11 आईएएस अधिकारियों का...

शुभ संकेत/(प्रकाश साहू की रिपोर्ट)छत्तीसगढ़ सरकार ने आज 16 दिसंबर 2025 को राज्य स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

कुंभकार समाज बिलासपुर के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 14/12/25 को आयोजित किया गया ।

शुभ संकेत/बिलासपुर;-छ ग़ युवक युवती परिचय सम्मेलन बिलासपुर में मुख्य अतिथि माननीय शंभूनाथ चक्रवर्ती जी अध्यक्ष छ ग़...
error: Content is protected !!