चाकाबुड़ा(विनोद साहू की रिपोर्ट):- देवरी पुल कई महीने पहले हुई भारी बारिश में क्षतिग्रस्त होकर टूट गया। लेकिन इतने लंबे समय बाद भी उसके पुनर्निर्माण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। आसपास के गांव सरपंचों ने आपस मे मिलजुलकर पुराने छोटे पुल को मिट्टी डालकर आने जाने की सहूलियत के लिए बनाया गया गया है। ताकि बांकीमोंगरा जाने के लिए राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों राहगीर दिनरात आना जाना करते रहते है । पुल के टूटने से शुक्लाखार से बुंदेली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल टूटने के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया। रोजमर्रा की आवाजाही, बच्चों की स्कूल जाने की समस्या, मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कत और किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है।
महीनों बीत जाने के बावजूद न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है।
देवरी पुल महीनों से क्षतिग्रस्त
Date:


