बांकी मोंगरा(दिनेश देवांगन की रिपोर्ट) -: जिला कोरबा के बांकी मोंगरा में पहली बार माता परमेश्वरी की पूजा देवांगन समाज मे काशीराम देवांगन के घर पर एव समाज के सहयोग से किया जा रहा है। यह पूजा देवांगन समाज की पारंपरिक पूजा है जिसमे काफी दूर-दूर से लोग उपस्थित हुय हैं,यह पूजा में पहले दिन माता परमेश्वरी जी की श्रद्धा भक्ति के साथ मे किर्तन किया गया, दूसरे दिन में सुबह लोगो के द्वारा काफी भीड़ की संख्या में तालाब में पानी भरने का कार्यक्रम किया गया ,जिसके पश्चात वहाँ से आने के बाद प्रशाद की तैयारियां किया जा रहा है। यह पर्व देवांगन समाज की बहुत ही लोग प्रिय पर्व हैं जिसे लोग चिन्त के रुप में जाना जता है। इनमे समाज के लोग काफी दूर-दूर से आय हुय है एव माता परमेश्वरी की पूजा भक्ति में डूबे हुये हैं।
