विदेश:-यूक्रेन में बड़ी तबाही: 24 घंटे में 50 सैनिक ढेर, दर्जनों वाहन नष्‍ट; 1 सप्‍ताह में 2500 यूक्रेनी जवानों को मारने का दावा

Date:

Share post:

विदेश:-कीव रूस से लुहांस्क क्षेत्र छुड़ाने के प्रयास में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है। रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) की सेनाओं के साथ लड़ाई में यूक्रेन के कम से कम 50 जवानों की मौत हो गई है।

वहीं, एलपीआर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इवान फिलिपोनेंको ने बुधवार को सूचना देते हुए बताया कि एलपीआर पीपुल्स मिलिशिया के सक्रिय आक्रामक कार्यों के परिणामस्वरूप यूक्रेन को जवानों और सैन्य उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है. पीपुल्स मिलिशिया ने अपने टेलीग्राम चैनल पर फिलिपोनेंको का हवाला देते हुए कहा कि इस हमले में 50 यूक्रेनी सैनिक मारे गए. एक टैंक, 3 बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और 13 विशेष वाहन का सफाया कर दिया गया।

एक हफ्ते में यूक्रेन के 2500 जवान ढेर

यूक्रेन पर अपने हमलों को तेज करने के बाद रूस की सेना ने एक हफ्ते में ही कीव के करीब 2500 सैनिकों को मार गिराया है. रूस की न्यूज़ एजेंसी TASS की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी सशस्त्र बलों ने पिछले सप्ताह यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान के दौरान 2,500 से अधिक यूक्रेनी और विदेशी भाड़े के सैनिकों का सफाया कर दिया. एक सप्ताह पहले मारे गए सैनिकों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक संख्या है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 17 से 23 अक्टूबर तक यूक्रेन को ‘निकोलेयेव-क्रिवॉय रोग फ्रंट’ पर सैनिकों और उपकरणों के मामले में सबसे भारी नुकसान हुआ है।

यूक्रेन के 180 टैंक तबाह

रूस के इन हमलों में यूक्रेनी सशस्त्र बलों को लगभग 180 टैंक और विभिन्न प्रकार के 170 से अधिक वाहनों का नुकसान झेलना पड़ा है. साथ ही रूस ने बीते दिन के हमले में तीन यूक्रेनी Mi-8 हेलीकॉप्टर और एक Su-25 विमान को नष्ट कर दिया है. रूसी विमानन, मिसाइल और तोपखाने इकाइयों ने कई अमेरिकी M777 हॉवित्जर, दो यूएस-निर्मित HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, साथ ही एक जर्मन MARS-2 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम और PzH 2000 स्व-चालित आर्टिलरी यूनिट को नष्ट किया है।

Related articles

अब 10 साल से बड़े बच्चे खुद चला सकेंगे अपना बैंक अकाउंट, RBI का नया निर्देश

शुभ संकेत/देश;-अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने बैंक अकाउंट को स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर...

छत्तीसगढ़ में तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी, बिलासपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

शुभ संकेत/छत्तीसगढ़;-मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर...

बिलासपुर;-इंस्टाग्राम में लाइव आकर नाबालिग युवक ने की आत्महत्या, सरकंडा क्षेत्र के कुटीपारा जंगल की घटना..

शुभ संकेत/ बिलासपुर;-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी जंगल में एक 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी का शव...

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में...
error: Content is protected !!