कोरबा -: आज दिनांक 8/1/2026/ को बिलासपुर में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) प्रवीण कुमार जी से कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के प्रतिनिधियों केंद्रीय सचिव संजय कुमार सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर गेवरा एरिया के सचिव राजन कुमार एवं कुसमुंडा एरिया के सचिव बसंत कुमार कंवर के द्वारा नवपदस्थ श्रमायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। और कोरबा गेवरा कुसमुंडा दीपका के आउट सोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत मजदूरों के शोषण एवं कम वेतनमान देने के मामले को लेकर विस्तृत चर्चा संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। एवं श्रम आयुक्त ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी आउट सोर्सिंग कंपनियों के द्वारा मजदूरों को न शोषण और न ही कम वेतनमान दिया जाएगा।
सम्मानितबिलासपुर में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) प्रवीण कुमार जी से कोयला मजदूर पंचायत (HMS) के प्रतिनिधियों केंद्रीय सचिव संजय कुमार सिंह केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र पाल सिंह ने किया पुष्प गुच्छ से सम्मानित
Date:


