
बांकी मोंगरा :- नगर पालिका परिषद् बांकी मोंगरा क्षेत्र के पार्षद अशवनी मिश्रा जी ने परिषद् की मुख्य CMO को कई बार मुख्य मार्ग कटाईनार से घुडदेवा तक स्ट्रीट लाइट की खराब व्यवस्था को लेकर पत्र लिखा लेकिन व्यवस्था में परिवर्तन ना होने से परेशान होकर आमंत्रण पत्र भेजा गया है। और कहा गया है की रात के वक्त जब अधेरा शुरू होता है उसके पश्चात् आप आए और क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को अपने आँखों से देखे की रात में राहगीर कैसे परेशान रहते है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। रास्तो पर मवेशी एवं जहरीले जीव जंतु रहते है लेकिन अंधेरे की वजह से दिखाई नहीं देने के कारण घटना घटती रहती है। अश्वनी मिश्रा पार्षद द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराए कि उपरोक्त मार्ग में अगर अंधेरे के वजह से कोई घटना घटती है तो पालिका जिम्मेदार होगी।



